बिहार चुनाव नतीजे update: एक्जिट पोल हुवे फेल, बीजेपी सबसे आगे, बिहार की जनता ने जम कर दिया भाजपा को वोट - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बिहार चुनाव नतीजे update: एक्जिट पोल हुवे फेल, बीजेपी सबसे आगे, बिहार की जनता ने जम कर दिया भाजपा को वोट

 

प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।

बिहार स्पेशल।


मीडिया की रुझानों को दर किनार करते हुवे बिहार की जनता ने भाजपा को जो समर्थन दिया वह गौरतलब है, 2000 रैलियों ने भी बीजेपी को कमजोर ना कर सकी, और तो और बिहार की सरजमीं पर भाजपा ने जो परचम लहराया है, उससे विपक्षी दलों के पैरों तले जमीन ही सरक गई है।



बिहार चुनाव में बीजेपी की बढ़ती वोट बैंक से बौखलाए विपक्षियों ने बिहार चुनाव आयोग का आज रात घेराव किया, अन्य दलों ने बौखलाहट में चुनाव आयोग पर ही सवाल खड़ा कर दिए।



कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.