पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने पुलिस कार्यालय सभागार में गुमशुदा बच्चों / बच्चियों के संबंध में उनके परिजनों व विवेचकों के साथ की गोष्ठी, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
ब्यूरो रिपोर्ट हामिद अली
आज दिनांक 18.11.2020 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री शैलेश कुमार पाण्डेय ने पुलिस कार्यालय सभागार में जनपद गोण्डा के गुमशुदा बच्चों / बच्चियों के संबंध में दर्ज गुमशुदगी / पंजीकृत मुकदमों के संबंध में उनके परिजनो व संबंधित विवेचको के साथ गोष्ठी की जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा परिजनों से उनके गुमशुदा बच्चों / बच्चियों के संबंध मे जानकारी कर संबंधित विवेचकों द्वारा अब तक की गयी कार्यवाही के संबंध में समीक्षा की तथा गुमशुदा की तत्काल बरामदगी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए । तत्पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री महेन्द्र कुमार द्वारा प्रत्येक प्रकरण में परिजनों से विस्तृत जानकारी कर संबंधित विवेचको को संबंधित प्रकरणों में अभियान चलाकर गुमशुदा बच्चों / बच्चियों की तत्काल बरामदगी के लिए विवेचकों को निर्देशित किया गया ।
Post a Comment