भानमती देवी पब्लिक स्कूल पर उद्घाटन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

भानमती देवी पब्लिक स्कूल पर उद्घाटन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां




बिना अनुमति की कराई गई कार्यक्रम आयोजित

 फरेन्दा/महाराजगंज।

फरेन्दा क्षेत्र के ग्राम सभा हरमंदिर खुर्द टोला (बढ़या) में स्थित भानमती पब्लिक स्कूल पर उद्घाटन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई गई धज्जियां कोई मास्क लगाया था तो कोई बिना मास्क का बैठा था और ना ही सामाजिक दूरी का पालन किया गया।6 नवम्बर को दिन में फरेन्दा क्षेत्र के उक्त ग्राम सभा में स्थित भानमती देवी पब्लिक स्कूल पर खूब सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई जिसमें शासन प्रशासन द्वारा बिना अनुमति का कार्यक्रम आयोजित किया गया।  इस वैश्विक महामारी में जहां शासन प्रशासन लोगों से अपील कर रहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें और मास्क पहनकर  बाहर निकले तो वहीं उक्त विद्यालय में  सौकड़ो से अधिक की संख्या में बैठकर सोशल डिस्टेंसिंग का खूब धज्जिया उड़ाया गया और बिना मास्क के ही लोग बैठकर शासन प्रशासन के नियमों को ताख पर रखकर  कार्यक्रम आयोजित किया गया।  आखिर जुटाई गई भीड़ का जिम्मेदार कौन  नियम का क्यों नहीं किया गया पालन ।जब इस संबंध में  फरेंदा उपजिलाधिकारी राजेश कुमार जयसवाल से वार्ता किया गया तो उन्होंने बताया कि उक्त  विद्यालय के कार्यक्रम का मेरे द्वारा कोई अनुमति नहीं दिया गया है अगर ऐसी स्थिति है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी तथा उन्होंने यह भी कहा कि पुरंदरपुर  थानाध्यक्ष  से  जानकारी ली जा रही है और कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद विद्यालय के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि घनश्याम चंद खरवार पहुँच कर छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक गण समेत सभी का काफी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्वागत किया। तत्पश्चात उन्होंने कहा कि प्रतिभा की मोहताज नहीं है ग्रामीण क्षेत्र जो कर दिखाया है डा.रमाशंकर भारती ने। ग्रामीण क्षेत्र की आबादी में एक स्मार्ट विद्यालय का शुभारंभ करके उन्होंने एक पहचान बनाई है। जैसे दीपक  घर में  जलता है तो अंधकार को मिटाकर  प्रकाश देता है उसी प्रकार  उक्त विद्यालय से छात्र छात्राओं का  उज्जवल भविष्य के प्रति सूर्य की किरणों की तरह  प्रकाश  डालता रहेगा।इस विद्यालय से छात्र छात्राओं को अपने जीवन को उज्जवल बनाने के लिए सबसे पहले अनुशासन में रहकर शिक्षा के प्रति जागरूक बनना होगा, साथ में अध्यापक गण को भी शिक्षा के प्रति जागरूक रहने एवं  मिलकर उनसे भाई भाईचारे की तरह  मिलाप कराये। 

विद्यालय के प्रारंभ करने से समस्त क्षेत्रवासियों में शिक्षा जैसे अमूल्य धरोहर को लोगों में प्रचलित करने में आगे आएं जिसके लिए क्षेत्रवासियों से निबंध पूर्वक शिक्षा के प्रति कदम बढ़ाने से क्षेत्रवासी में काफी हर्ष व्यक्त किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ भारती, शैलेंद्र भारती ,राजेश भारती,पूर्व ग्राम प्रधान विजय बहादुर यादव  बड़कू यादव  अलगू सहित क्षेत्र के सम्मानित गण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.