डेन्टल क्लिनिक के खुल जाने से अब लोग अपना ट्रीटमेंट स्थानीय स्तर पर कम खर्च में करा सकेंगे― गुड़डू खान
अमजद अली
नौतनवा महराजगंज।
नौतनवा नगर के वार्ड नं0 01 इन्द्रानगर में खुले नवीन दांत के अस्पताल उमा डेन्टल क्लीनिक का उद्दघाटन नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने आज रीबन काटकर किया अस्पताल के प्रोप0 डॉ0 रमापति त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि का स्वागत माल्यार्पण कर किया।
उद्दघाटन उपरान्त मुख्य अतिथि ने बताया कि "नगर में क्लीनिकल सहूलियतें कम होने के कारण मरीज बड़े शहरों की तरफ रुख करते है परन्तु इस डेन्टल क्लिनिक के खुल जाने से अब लोग अपना ट्रीटमेंट स्थानीय स्तर पर कम खर्च में करा सकेंगे।
प्रोपराइटर ने बताया कि "हमारे क्लीनिक में डेन्टल से संबंधित सभी प्रकार का ट्रीटमेंट एक छत के नीचे मुहैया कराया जाएगा।
इस अवसर पर शाहनवाज खान,भानू कुमार, प्रमोद पाठक,ब्रिजेश मणि त्रिपाठी, राकेश त्रिपाठी,दीपक धवल, शिवाकांत त्रिपाठी, डॉ0 रामेश्वर प्रसाद त्रिपाठी, उमापति त्रिपाठी,पिन्टू पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment