BREAKING NEWS: अमेरिका 46 वे राष्‍ट्रपति बने जो बाइडेन, US मीडिया का दावा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

BREAKING NEWS: अमेरिका 46 वे राष्‍ट्रपति बने जो बाइडेन, US मीडिया का दावा



जो बाइडेन ने पेंसिलवेनिया में जीत हासिल करने के साथ ही वहां के 20 इलेक्टोरल वोट जीत लिए हैं. इसी के साथ उन्होंने बहुमत के लिए जरूरी 270 के आंकड़ों को भी पार कर लिया है.

प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स: 

अमेरिकी मीडिया से मिली खबर के मुताबिक जो बाइडेन (Joe Biden) ने अमेरिका का चुनाव भारी बहुमत से जीत लिया है। इसी के साथ वो डोनाल्ड ट्रंप को हराकर अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन गए हैं। अमेरिकी मीडिया के अनुसार डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन ने पेंसिलवेनिया राज्य में जीत हासिल की है। जो के पेंसिलवेनिया में जीत हासिल करने के साथ ही वहां के 20 इलेक्टोरल वोट जीतने की खबर हैं। इसी के साथ उन्होंने बहुमत के लिए जरूरी 270 के आंकड़ों को भी पार कर लिया है। पेंसिलवेनिया में जीत से पहले उनके पास 264 इलेक्टोरल वोट थे। इस राज्य में जीत मिलने के बाद उनके पास इलेक्टोलर वोटों की स्ख्या बढ़कर 273 हो गई है. वहीं डोनाल्ड ट्रंप के पास फिलहाल 213 इलेक्टोरल वोट हैं जबकि अंतिम समाचार लिखे जाने तक 4 राज्यों की वोटों की काउंटिग जारी थी।



जीत की खबरें आने के बाद बाइडेन ने एक वीडियो ट्वीट किया और कहा अमेरिका मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि आपने देश के नेतृत्व के लिए मुझे चुना है। हमारे आगे का काम मुश्किल होगा लेकिन मैं वादा करता हूं कि मैं सभी देशवासियों का राष्ट्रपति रहूंगा- चाहे आपने मुझे वोट किया हो या नहीं। बाइडेन ने कहा कि आपने जो भरोसा मुझ पर दिखाया है, उसे मैं पूरा करूंगा। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल को भी अपडेट कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.