सोनौली एसबीआई मैनेजर पर युवती ने लगाया अभद्रता का आरोप, थाने में दिया तहरीर
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
सोनौली: भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारियों द्वारा लगातार स्थानीय जनता से बदसुलकी खबरे सुनने को मिलती रहती है, इस बैंक में भारतीय से ज्यादा नेपालियों को तबज्जो दिया जाता है, भारतीय बैंक में कर्मचारी नेपाली में बात करते नजर आते ही है, नेपालियों से ऐसा व्यौहार करते है जैसे वह उनका रिस्तेदार हो, जबकि भारतीय स्थानीय जनता से इन बैंक कर्मियों का नजरिया अलग दिखाई पड़ता है।
आज बात कर रहे है बीते 21 नवंबर को बैंक में सोनौली नगर की एक बालिका अपने खाते का केवाईसी जमा करने गई थी, बैंक में मौजूद बैंक कर्मचारी ने उस बालिका के साथ बदसुलकी कि जिस पर बालिका ने सोनौली कोतवाली में बैंक के मैनेजर व फील्ड ऑफिसर पर बदसुलकी का आरोप लगाते हुवे तहरीर दिया है।
तहरीर में क्या लिखा है देखे.....
बालिका का नाम सोनाली है, जिसका बैंक खाता सोनौली की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में है, जो कई दिनों से बंद चल रहा था, खाता चालू कराने के लिए KYC कराने सोनाली यादव स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया पहुंची, सुबह 10 बजे से लाइन में लगी सोनाली यादव ने जब 2.30 बज गए तो बैंक के काउंटर नंबर 5 पर पहुंची तो 5 नंबर काउंटर पर बैठे बैंक कर्मचारी ने सोनाली से कहा कि हम केवल KYC फॉर्म पर नहीं KYC करेंगे, KYC फॉर्म के साथ एक एप्लीकेशन मैनेजर साहब के नाम पर लिख कर लाओ, कुछ ही देर बाद जब सोनाली ने एप्लीकेशन लिख बैंक मैनेजर के पास पहुंची तो बैंक के फील्ड मैनेजर रवि कुमार साहू, बैंक मैनेजर रविनाथ मिश्रा ने कहा कि मैं सिर्फ नेपाली लोगों का कार्य करुँगा और तुम लोग चार दिन बाद आना, इतना कह मुझे और मेरे साथ गए मेरे पिता जी को धक्का मार कर दोनों लोगो को गाली देकर भगा दिया और कहा चलें जाओ नहीं तो इज्जत उतार दूँगा अभी तुम समझ नहीं रही हो।
स्थानीय जनता से अभद्रता करने वाले बख्से नही जाएंगे....दीपक बाबा
इस घटना की जानकारी जैसे ही नगर पंचायत सोनौली के समाजसेवी व चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा को हुई तो उन्होंने कहा कि अभद्रता करने वालो को बख्शा नही जाएगा। दीपक बाबा ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारियों की नेपाली व स्थानीय जनता के दोहरी चरित्र की शिकायत लगातार आ रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि बालिका से अभद्रता की तहरीर तहरीर मिली है जांच कर कार्यवाही किया जाएगा।
Post a Comment