पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर कस्बे में भटक कर पहुंची किशोरी, ग्रामीणों ने पुलिस को किया सुपुर्द - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर कस्बे में भटक कर पहुंची किशोरी, ग्रामीणों ने पुलिस को किया सुपुर्द



लक्ष्मीपुर, पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट/

  एक किशोरी भटक कर पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर कस्बा में पहुंची और परेशान व हैरान होकर लोगों से गोरखपुर जाने का रास्ता पूछ रही थी। उसी दौरान लक्ष्मीपुर कैथवलिया के प्रधान प्रतिनिधि दीनानाथ ने देखा तो वह किशोरी के हैरानी वाली परेशानी के विषय में जानना चाहा जिस पर किशोरी ने अपना नाम अंजू पुत्री कोइल सहानी निवासी फर्टिलाइजर के पास गोरखपुर बताते हुए खुद के भटक जाने की बात कही। प्रधान पुत्र ने गोरखपुर के रहने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मीपुर के अधीक्षक डा. दिवाकर राय के पास पहुंचा कर उसके परिवार के लोगों को सूचना पहुंचाने की कोशिश किया। लेकिन परिजनों से संपर्क नहीं हो पाने की दशा में डा० दिवाकर राय थानाध्यक्ष पुरंदरपुर शाह मुहम्मद को मामले से अवगत कराया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुरंदरपुर पुलिस ने किशोरी को सुरक्षित अपने साथ ले गई, वहीं इंस्पेक्टर पुरंदरपुर शाह मुहम्मद ने बताया कि किशोरी के बताने के मुताबिक थाना चिलुआताल गोरखपुर से संपर्क कर किशोरी के परिजनों को सूचना दे कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.