फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति ने चलाया जागरूकता अभियान
वाराणसी से रियाज अहमद खान के साथ जमील अख्तर की संयुक्त रिपोर्ट/
फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति के सचिव अभिषेक निगम के नेतृत्व में कबीर चौरा वेंडिंग जोन में सैकड़ों पथ विक्रेताओं को कोविड-19 बचाव किट,डस्टबिन व स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए फ्लैक्स वितरण किया गया।फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति के संरक्षक प्रकाश कुमार श्रीवास्तव जी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी द्वारा जिस प्रकार जिस प्रकार वाराणसी के स्ट्रीट फूड वेंडर से संवाद कर स्वच्छता के प्रति जो आह्वान किया गया है।
वितरण समारोह में मुख्य रूप से फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह महादेव जी, क्षेत्रीय अध्यक्ष विजय यादव जी,सूरज यादव जी,नंदू गौड़ जी, बाड़ू यादव जी,भोला यादव जी,अनमोल निगम,शशि भूषण जी समेत सैकड़ो पथ विक्रेता उपस्थित रहे।
Post a Comment