गैंगस्टर एक्ट के वांछित दो अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे व एक अभियुक्त एक अदर नाजायज तमंचे के साथ हुआ गिरफ्तार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

गैंगस्टर एक्ट के वांछित दो अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे व एक अभियुक्त एक अदर नाजायज तमंचे के साथ हुआ गिरफ्तार


ब्लाक प्रभारी संदीप सरोज की खास रिपोर्ट

 मऊ:- रानीपुर थाना क्षेत्र में करहा मिल के पास सोमवार को गैंगस्टर एक्ट में वांछित दो अभियुक्तों को रानीपुर थाना अध्यक्ष  कुमुद शेखर सिंह मय हमराही के द्वारा मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया । बताते चलें कि सोमवार के दिन दो अभियुक्त यासीन पुत्र मुनीर निवासी कड़ासर (छतउवर) थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ व मोहम्मद उमर पुत्र मोहम्मद खालीक निवासी गालिबपुर थाना मोहम्मदाबाद मऊ करहा मिल के गेट के पास खड़े थे, कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की साहब दो अभियुक्त गैंगस्टर एक्ट में वांछित है वह करहा मिल के गेट के पास खड़े हैं, समय से पहुँचने पर अपराधी पकड़े जा सकते हैं । मुखबिर की सूचना  मिलते ही थानाध्यक्ष रानीपुर कुमुद शेखर सिंह कांस्टेबल रमेश राय मय हमराही के साथ करहा मिल के गेट के पास मुखबिर के निशानदेही पर पहुंचे,जैसे ही पहुँचे वही दोनों अभियुक्त पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगे लेकिन हमराही कर्मचारी गण की मदद से दोनों को पकड़ लिया गया । इसी क्रम में रानीपुर थाना के खुरहट चौकी इंचार्ज ज्ञानचंद सैनी को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की चकरदेवा मोड़ के पास एक अभियुक्त नाजायज तमंचा लेकर कहीं कोई अंजाम देने की फिराक में है । मुखबिर की सूचना  मिलते ही चौकी इंचार्ज ज्ञानचंद सैनी कांस्टेबल रोहित कुमार यादव के साथ चकरदेवा नहर पर पहुंचे जिनको देखकर अभियुक्त भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन चौकी इंचार्ज खुरहट कांस्टेबल की मदद से उसको पकड़ने में सफल रहे। जिसके पास से एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर, एक अदद कारतूस 315 बोर, मय नमूना मोहर प्राप्त हुए । कड़ी पूछताछ के बाद अभियुक्त ने अपना नाम धर्मेंद्र पुत्र सुरेंद्र नट  निवासी घुटमा थाना रानीपुर जनपद मऊ बताया । तीनो अभियुक्तो को रानीपुर थाने से संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.