कोल्हुई थाना क्षेत्र के बेलौही चौराहे के पास से,डिपो से गेहूं लादकर ले जा रहे ट्रक ड्राइवर को रास्ते में कुछ बोरी बेचते वक्त अधिकारी ने पकड़ा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कोल्हुई थाना क्षेत्र के बेलौही चौराहे के पास से,डिपो से गेहूं लादकर ले जा रहे ट्रक ड्राइवर को रास्ते में कुछ बोरी बेचते वक्त अधिकारी ने पकड़ा

 


बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट/

 कोल्हुई थाना क्षेत्र के बेलौहि चौराहे के पास एक ट्रक से ड्राइवर द्वारा बंनगढिया डिपो से MI नौतनवां के लिए ले जाई जा रही 200 कुंतल 68 किलो में से एक बोरी गेहूं ट्रक ड्राइवर द्वारा बेचते हुए शुक्रवार शाम को एफसीआई अधिकारी द्वारा पकड़ा गया। एफसीआई के एक अधिकारी जो उक्त रास्ते से गुजर रहे थे, ट्रक ड्राइवर को गेंहू बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया और कागजी करवाई करते हुए बताया कि कई दिनों से गेंहू बेचने की शिकायत मिल रही थी, जिससे बंनगढिया डिपो से माल जाते ही दूसरे डिपो में कम हो जाता था।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.