कोपागंज- भातकोल मार्ग (ओ० दी० आर०) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कोपागंज- भातकोल मार्ग (ओ० दी० आर०) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

 


मऊ:- 25/09/2020 को जिलाधिकारी श्री अमित सिंह बंसल जी ने अपराह्न में मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता कार्यक्रम से सम्बंधित निर्माण कार्यों का निरक्षण किया, जिसमे कोपागंज नगर पंचायत में वाराणसी - गोरखपुर मार्ग (एन. एच. -29) भातकोल बाजार होते हुए मुहम्मदाबाद- घोसी-मधुबन मार्ग (एन. डी. आर.) तक जाता है, यह कार्य लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड द्वारा कराया जा रहा है।अधिशाषी अभियंता लो० नि० वि० नि० ख० द्वारा अवगत कराया गया कि यह मार्ग अभी 3.75 मीटर चौड़ाई में स्थित है, जिसको 07 मीटर चौड़ाई में सुदृढ़ीकरण कराया जाना है ,आबादी वाले भाग में 22 सेमी मोटाई में एम-30 कंक्रीट द्वारा सीसी कार्य आबादी से बाहर वाले क्षेत्र में 10 सेमी मोटाई में स्टेबलाईज डब्लू. एम. एम. कार्य एवं दोनों क्षेत्रों में उसके ऊपर 30 मिमि मोटाई में बी.सी. कार्य होना है। आबादी वाले क्षेत्र में यू टाईप सीसी ड्रेन का निर्माण भी प्रस्तावित है, जिसके लिये कुल 33.01 करोड़ रुपये की धनराशि माह फरवरी2020 में स्वीकृत है। जिसके सापेक्ष अभी तक मात्र 01 करोड़ रुपये की धनराशि प्राप्त हुई है, जिसका शत प्रतिशत ब्यय कर लिया गया है जिसमे 02  किलोमीटर का कार्य पूरा कर लिया गया है, कार्य को पूर्ण करने की सम्भावित तिथि मई 2020 है। यह भी अवगत कराया गया कि मार्ग के चौड़ीकरण में बाधक हैंडपंम्प आदि को हटाने के लिए मु०4.31 लाख एवं विधुत पोल एवं परिवर्तकों को हटाने हेतु कुल मु०166.81 लाख रु० का आगणन क्रमशः जल निगम एवं विद्युत विभाग द्वारा दिया था , जो कि मार्ग की स्वकृति धनराशि में ही सम्लित है, निर्देशित किया गया कि पोल , हैंडपंम्प, शिप्टिंग एवं मार्ग चौड़िकरण का कार्य साथ साथ कराया जाए ताकि निर्धारित समयावधि के अंदर ही कार्य को पूर्ण कराया जा सके ।कार्य की गुणवत्ता एवं माप का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस निरक्षण के दौरान एम. के. ठाकुर अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग खण्ड मऊ एवं आर. एन. श्रीवास्तव अधिशाषी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग एवं समस्त अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.