महराजगंज़ जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र निवासी युवक दयानंद का ओमान से पहुंचा शव, गांव में मचा कोहराम - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

महराजगंज़ जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र निवासी युवक दयानंद का ओमान से पहुंचा शव, गांव में मचा कोहराम

 


बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट/

 महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत कैथवलिया पाठक टोला ककरहवां निवासी 31 वर्षीय युवक दयानंद चौहान पुत्र कदम चौहान एक वर्ष पूर्व  रोजगार के चक्कर मे ओमान देश के मसकट गया था जहाँ पर दयानंद को फर्नीचर कंपनी में कार्य मिल गया लेकिन आठ माह पूर्व सड़क दुर्घटना में हुए घायल दयानंद का इलाज के दौरान मौत हो गई।

 मिली जानकारी के अनुसार दयानन्द चौहान ओमान देश के मसकट में काम खत्म कर कम्पनी के वाहन से अपने कमरे पर वापस जा रहा था तभी वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी, जिसमें दयानन्द चौहान बुरी तरह जख्मी होकर बेहोश हो गया, घटना के आठ माह तक इलाज चलने के बाद भी आखिरकार दयानन्द चौहान जिंदगी व मौत से लड़ रहे जंग में हार गया, पीड़ित दयानंद का इबरी हास्पिटल मसकट में इलाज चल रहा था। दयानंद एक वर्ष से अपने परिवार से दूर रह रहा था यहाँ तक हाल ही में हुई पिता की मौत में भी नहीं आ पाया, पिता के अर्थी को कंधा दे पाना भी दयानन्द को नसीब नहीं हुआ तथा घर पर माँ, पत्नी मीरा व दो बेटियां खुशी (8 वर्ष) प्रिया ( 5 वर्ष) का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। 

 दयानन्द की मां गंगोत्री देवी का दुख कम होने का नाम नहीं ले रहा है अभी हाल ही मे पति की दुर्घटना में मौत से पूरे परिवार मे मातम पसरा हुआ था, कि एक बार फिर जवान बेटे की हुई मौत से परिवार पूरी तरह से टूट गया, शुक्रवार की भोर में लखनऊ से ताबूत में दयानंद का शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया, मृतक के घर पर नात रिश्तेदार तथा गांव के लोग भी टूट पड़े तथा परिजनों का आंखों से आंसू रूकने का नाम नही ले रहा है। पूरे गांव में मातम छा या हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.