शादी का झांसा देकर युवती से करता रहा दुष्कर्म अब किया शादी से इनकार, युवक पर लगाया यौंन शोषण का आरोप - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

शादी का झांसा देकर युवती से करता रहा दुष्कर्म अब किया शादी से इनकार, युवक पर लगाया यौंन शोषण का आरोप

 


शादी का झांसा देकर युवती से करता रहा दुष्कर्म अब किया शादी से इनकार, युवक पर लगाया यौंन शोषण का आरोप


प्रतिनिधि श्याम चौहान पनियरा (महराजगंज)

  पनियरा थाना क्षेत्र के एक ग्राम सभा की एक युवती ने उसी के गाँव के बगल में रहने वाले युवक पर शादी का झांसा देकर यौंन शोंषण करने का आरोप लगाया है।

इस मामले में युवती के पिता ने पनियरा थाने में तहरीर दिया है कि मेरी लड़की और गांव का युवक एक ही विद्यालय में पढ़ते थे। पढ़ाई के दौरान ही मेरी पुत्री को अपने जाल में फंसा लिया और लगभग चार बर्ष से शादी करने के लिए कह रहा था जबकि लड़की के पिता द्वारा एक जगह लड़की की शादी भी तय कर दिया गया था तो उक्त युवक ने शादी यह कहकर रोक दिया कि मैं बिना दहेज की शादी करुंगा। युवक एस एस बी में है जो जम्बू काश्मीर में इस समय तैनात है इस समय घर आया हुआ है जब मेरी लड़की ने शादी करने के लिए दबाव बनाई तो युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया ।

उन्होंने अपने तहरीर में लिखा है कि जब भी ड्यूटी से युवक घर आता था तो मेरी लड़की को बहला फुसला कर घुमाता था और अपने घर भी ले जाता था रात भर रहने के बाद सुबह मेरे घर पहुंचा देता था हम लोग तो यह जानते थे कि एक न एक दिन दोनों शादी करेंगे । अब युवक की बहन और वह धमकी दे रहे हैं । युवती के पिता ने थाना पनियरा मैं तहरीर देकर यह गुहार लगाया कि अब मेरी बेटी की इज्जत को बर्बाद करके उसकी शादी से मुकर गया है और मेरी बेटी की शादी अन्यत्र जगह करना मेरे लिए असंभव है औरउचित न्याय की मांग किया है।

थानाध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ला से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.