पिता पान खिलाकर कराते मुंह लाल,लाल ने कर दिया कमाल! पान विक्रेता का पुत्र अब देगा लेक्चर,सुनेंगे छात्र-छात्राएं - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पिता पान खिलाकर कराते मुंह लाल,लाल ने कर दिया कमाल! पान विक्रेता का पुत्र अब देगा लेक्चर,सुनेंगे छात्र-छात्राएं

 


संदीप सरोज की रिपोर्ट

पिता पान बेचकर लोगों का मुंह लाल करता रहा।लेकिन,उसके पुत्र ने तो कमाल ही कर दिया।इस लायक पुत्र ने लोक सेवा आयोग द्वारा अनारक्षित एक मात्र पद पर चयनित होकर जहाँ पान विक्रेता पिता का सीना चौड़ा कर दिया,वहीं इलाके का भी गौरव बढा है।रानीपुर थाना क्षेत्र के शमशाबाद निवासी परमहंस यादव करहां बाजार में गुमटी में आज भी पान बेचते हैं।लेकिन,उन्होंने इसी दुकान के बल पर अपने दोनों पुत्रों को तालीम की ताकत से साक्षात्कार कराया और पढ़ते रहने की प्रेरणा दी।जिसका नतीजा यह हुआ कि उनका पुत्र बृजेश यादव अनारक्षित एक मात्र सीट पर चयनित होकर राजकीय महाविद्यालय के प्रवक्ता प्राचीन इतिहास पद हासिल कर लिया है।यह सूचना गुरूवार की देर सायं जैसे ही परमहंस को लगी।उनकी तो खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा।अब वे पीसीएस की तैयारी कर रहे मनोज की सफलता को लेकर भी आशान्वित हो गये हैं।आज उनकी जिंदगी सफल होती दिखी।उन्होंने यह साबित कर दिया कि गुमटी में पान बेचकर भी  सम्मान हासिल किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.