जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार की अधायक्षता में ग्राम पंचायत निर्वाचक नामावली का बृहद पुनरीक्षण 2020 कार्यक्रम का विन्दुवार बैठक एस डी एम, बी डी ओ, के साथ की गयी
रिजनल प्रभारी गोरखपुर,नसीम खान/
जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि नामावलियों की पुनरीक्षण के कार्यों को समयानुसार निष्पक्ष रूप से करें,जिससे शिकायतें न हो सकें । उन्होने कहा कि परिर्वधन,संशोधन तथा विलोपन का कार्य किये जाने के समय भारत निर्वाचन नामावली सूची भी रखी जाय । बी एल ओ एक स्थान पर बैठ कर नामावली नहीं बनायेगें, घर घर पर जायेंगे तभी यथा स्थिति की सम्पूर्ण जानकारी मिल पायेगी ।
जिलाधिकारी ने कहा कि 01अक्टूबर 2020 से 12 नवम्बर तक मतदाता सूची में 01जनवरी 2020 को 18 वर्ष पूर्ण कर चुके हों उन्हीं का नाम जोड़े जाने हैं । आनलाइन आवेदन करने की तिथि 1 अक्टूबर से 5 नवम्बर 2020 तथा आनलाइन आवेदन पत्रों की घर घर जाकर जांचा की तिथि 6 नवम्बर से 12 नवम्बर 2020 तथा डाफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 6 दिसम्बर 2020 तक होगा । डराफ्ट प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण 6 दिसम्बर से 12 दिसम्बर 20
20 तक एंव दावे व आपत्तियां प्राप्त करना तथा निस्तारण 13 दिसम्बर से 19 दिसम्बर 2020 व दावे आपत्तियों के निस्तारण उपरान्त पूरक सूचियों की पाण्डुलिपियों की तैयारी तथा स्थान समाहित करने की कार्यवाही 20 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तथा निर्वाचक नामावलियों का जन सामान्य के लिये अन्तिम प्रकाशन 29 दिसम्बर 2020 तक कर दिया जायेगा ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी,ज्वाइन्ट मजिस्टेट तेजा साई सीलम,एस डी एम फरेन्दा ,नौतनवा,सभी तहसीलदार,बी डी ओ,पी डी राजकरन पाल सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे ।
Post a Comment