9 बजे राष्ट्रीय ध्वजारोहण करने का समय--जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

9 बजे राष्ट्रीय ध्वजारोहण करने का समय--जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार


रिजनल प्रभारी गोरखपुर/नसीम खान की रिपोर्ट

=================================          भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा कोविड 19 को दृष्टिगत रखते हुए 74 वां स्वत्रंता दिवस परम्परागत रूप से सादगी,हर्षोल्लास एवं आकर्षक ढंग से मनाये जाने हेतु 15 अगस्त 2020 को सभी सरकारी एवं गैर सरकारी भवनों व इमारतों पर  प्रातः 9 बजे राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने  कहा  कि सोशल डिस्टेंशिंग के साथ मास्क अवश्य लगायें । राष्ट्रीय ध्वज में गुलाब की पंखुड़ियां बाधी जायं, तत्पश्चात राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 एवं 15 की रात्रि को सरकारी भवनों इमारतों को प्रकाशमान किया जाय। सभी तहसीलों, ब्लाकों में कोविड 19 से सम्बन्धित नियमों का पालन करते हुए होने वाले कार्यक्रमों को किया जाय ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.