BREAKING NEWS MAHARAJGANJ : कवलदह उर्फ शैलदह की चौराहे की सड़क गडढ़ों में तब्दील - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

BREAKING NEWS MAHARAJGANJ : कवलदह उर्फ शैलदह की चौराहे की सड़क गडढ़ों में तब्दील


कागजो चल रहा सड़क निर्माण कार्य व भारत विकास

यह कैसी मजबूरी, कीचड़ में सफर करने को विवश राहगीर

बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट
=====================                                     विकासखंड फरेंदा क्षेत्र के अंतर्गत कवलदह उर्फ शैलदह चौराहा पर बीते एक पखवारे से कीचड़ से पूरी तरह से भरा हुआ है इस चौराहा से हो कर हजारों लोगों का प्रतिदिन आना जाना लगा रहता है चूंकि चौराहे पर जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण पूरा चौराहा जल जमाव से भरा रहता है ऐसे में राहगीरों को यहां आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है क्षेत्र के संतराम यादव, रामानंद, सुनील,शिवपाल यादव, हरिश्चंद्र,धीरज आदि लोगों का कहना है इस समस्या के निदान के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों को लिखित रूप में  शिकायत दर्ज कराई गई है लेकिन आज तक इसका निराकरण नहीं हो पाया। स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि अविलंब सड़क के दोनों तरफ नाली की व्यवस्था कराते हुए सड़क की मरम्मत कराया जाय ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.