नौतनवा तहसील के गांव रजापुर के कोटेदार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में दिखा रहा ग्रामीणों को अंगुठा संबंधित सप्लाई विभाग मौन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नौतनवा तहसील के गांव रजापुर के कोटेदार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में दिखा रहा ग्रामीणों को अंगुठा संबंधित सप्लाई विभाग मौन


अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
==================
महराजगंज जनपद के विकास खण्ड लक्ष्मीपुर के ग्राम पंचायत रजापुर में दर्जनों कार्डधारकों द्वारा कोटेदार पर अनियमितता बरतने, वितरण के दौरान राशन कम देने व पैसा अधिक लेने व घटतौली को लेकर प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी जसधीर सिंह यादव को एक शिकायती पत्र लिखा। जिस में ग्रामीणों ने बताया कि उचित दर के दुकानदार रामचंदर पुत्र सिद्धू कम तौलने की शिकायत कोटेदार से की जाती है तो वह धमकाने लगता है कि राशन कार्ड निरस्त करवा देगा, ग्रामीणों ने कहा कि कोटेदार व्यापक पैमाने पर राशन वितरण में कालाबाजारी कर रहा है, क्योंकि 1 जून से 15 जून के बीच का राशन ग्रामीणों को नही मिला। व 16 जून से 30 जून के दरमियान राशन वितरण किया। और दूसरा माह जुलाई में अभी तक उचित दर के दुकानदार रामचंदर द्वारा ग्रामीणों में राशन वितरण नही किया गया। साथ ही ग्रामीणों का यह भी आरोप है। कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों से लौटे प्रवासी मजदूरों को जल्दी ही सरकारी राशन उपलब्ध कराएगी। इसके तहत प्रति व्यक्ति 5 किलो खाद्यान्न और एक किलो चना प्रति परिवार दिया जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देशों को ताख पर रखकर बिचौलिये प्रवासी मजदूरों के हक का राशन उचित दर के विक्रेता खा रहे है। सभी प्रदर्शन करने वालों में करम हुसेन, दुर्गेश, विशाल, बरकत अली, मुरली, रविंदर, सरिता, मिश्री, दरबारी, उमेश साहनी, मुहम्मद उमर, अनसुइया, कुसमी, राजमती, जानकी, मतिया, चन्द्रावती, सत्येंद्र, सुनील, उषा, रमावती, रामलखन, राजमती आदि लोग उपस्थित रहे।
इस संबध में उपजिलाधिकारी नवतनवा जसवीर सिंह का कहना है कि जांच कराकर कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई कराई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.