थाना कोल्हुई में कोल्हुई कस्बे के चौराहे पर पसरा सन्नाटा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

थाना कोल्हुई में कोल्हुई कस्बे के चौराहे पर पसरा सन्नाटा


थाना कोल्हुई में कोल्हुई कस्बे के चौराहे पर पसरा सन्नाटा

बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट
=============================
 उत्तरप्रदेश में एक तरफ लॉकडाउन का माहौल चल रहा है वहीं लोग लॉक डाउन का पालन करते नज़र आ रहे हैं , बताते चलें कि कोल्हुई चौराहे पर सन्नाटे का मंज़र देखने को मिल रहा है, जबकि कोल्हुई चौराहे पर हज़ारो की संख्या में भीड़ देखने को मिलती थी और आस पास के गांव के लोग इसी चौराहे पर अपनी जरुरत के सामने को खरीदने के लिए आते थे , वहीं इस चौराहे पर लॉकडॉन में कोई नज़र नही आ रहा है यह कहना गलत नहीं होगा कि स्थानीय लोग राज्य सरकार के तरफ से जारी हुए इस लोकडौन का नियमित रूप से पालन कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.