नौतनवां विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत रोहिन नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा, ग्रामीण भयभीत
पहली बारिश ने ही बढ़ाई मुश्किल बांध देख घबड़ाए मझारवासी
पुरंदरपुर/लक्ष्मीपुर/मोहनापुर/महराजगंजतहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
===========================
जनपद महराजगंज में एक सप्ताह से नेपाल राष्ट्र की पहाड़ियों व तराई क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण अचानक रोहिन नदी के जलस्तर में उछाल आ गया है जिस से तटबंधों पर दबाव बढ़ने लगा है। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के मझार क्षेत्र के गाँव अमहवा, करिमदादपुर, सोनराडीह, कुड़ीयाहवा, फुरस्तपुर, आराजी सुबाइन, समेत दर्जनों गांवों के लोग भयभीत हैं। इधर उच्चाधिकारी फाइल लेकर इस तटबंध से उस तटबंधों का निरीक्षण करते हुए दिखे। मझारवासियों का कहना है कि हर साल बाढ़ की समस्या बन जाती है सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद होने के कगार पर है। रोहिन नदी के कई तटबंध जलस्तर बढ़ने की वजह से धंस गया है। जिसका मरम्मत कार्य चल रहा है। जल स्तर जिस तरह से बढ़ रहा है उससे आशंका प्रबल हो गई है कि वह खतरे का निशान कभी भी पार कर सकती है। वहीं कई स्थानों पर रोहिन नदी कटान भी कर रही है जिससे कुछ गांवों का अस्तित्व संकट में है।
Post a Comment