विकास खण्ड फरेंदा व लक्ष्मीपुर के अंतर्गत रानीपुर -फुरसतपुर मार्ग गडढ़ों में तब्दील
राहगीरों का आवागमन हुआ दुसवार
पुरन्दरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट====================
प्रदेश के सीएम योगी का फरमान बेअसर, गड्ढा मुक्त नही गड्ढा युक्त हुआ सड़क
महराजगंज जनपद के फरेंदा विधानसभा व नौतनवा विधानसभा के बीच स्थित रानीपुर-फुरसतपुर मार्ग गड्ढा युक्त है। सरकार के दावे की पोल तब खुलती है जब चुनाव आने पर विकास की पहल शुरु होती है। खबर महराजगंज जिले के नौतनवा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रानीपुर-समरधीरा मार्ग की है।
लोगों का कहना है कि यह मुख्य सड़क जो गाँव से शहर को जोड़ती है दरअसल यह मुख्य सड़क मधुकरपुर महादेवा, बड़हरा कन्हई, सेमरहनी वनग्राम, रानीपुर, सोहरवलिया, सुधारपुर, समरधीरा, मझार क्षेत्र के रघुनाथपुर, अमहवा, ख़ालिकगढ़, फुरसतपुर, मंगरहिया, समेत दर्जनों गांवों के साथ जिले तक व सिसवा कुशीनगर को जोड़ता हैं। उसका हाल बदहाल है। रानीपुर-समरधीर का यह रास्ता सीधा राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच -24 पर निकलता है। ग्रामीणों व राहगीरों का कहना है कि कई बार विधायक, सांसद, और जिला प्रशासन को सूचित करने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया गया।
समाचार के माध्यम से जनता ने संबंधित विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया है और अविलंब उक्त सड़क को गड्ढा मुक्त करते हुए सड़क को दुरुस्त कराने की मांग की है।
Post a Comment