नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत
नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट==========================
परसामलिक थाना क्षेत्र ग्राम सुर्यपुरा का एक ब्यक्ति की मौत उस समय रोहणी नदी में डूबने से हो गई। वह अपने गांव की नदी पर नहाने के लिए गए हुए थे। तीन लोग नहा रहे थे उसी में से एक व्यक्ति ने पानी में डूब गया पानी में डूबने की खबर से गांव में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धीरज त्रिपाठी और ग्राम प्रधान दुर्गा मिश्रा ने परसमलिक थाने पर सूचना पहुंची थाना परसा मलिक अनिल कुमार राय साथ और चार कांस्टेबल पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से नदी मे नाव से जाली फेंक कर और कुछ लोग नदी में तैर कर खोजने का प्रयास सुबह से कर रहे हैं लेकिन अभी तक शव नहीं मिला है
परसा मलिक थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुर्यपुरा का है। बताया गया है कि गांव के दो भाई था परिवारों के सबसे बडा भाई परवेश उर्फ उमेश पासवान उम्र लगभग 25 वर्षा पिता कोके पासवान लडके की अभी 15 दिन पहले शादी हुआ था गांव के पास से निकली रोहिणी नदी में नहाने के लिए गए हुए थे और नहाते समय वह गहरे पानी में डूब गए। तभी मौके पर मौजूद एक अन्य साथ ही बच्चे ने इस घटना की सूचना ग्रामीणों के दी जब तक ग्रामीण घटनास्थल पर आए तब तक लड़का पानी में डूब चुके थे तत्काल पुलिस को सूचना दी गई ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची थाना परसा मलिक पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कई लोगों की मदद से नाउ से जाली फेंक कर दो-तीन लोग पानी में तैर तैर के खोजने का बहुत प्रयास किए लेकिन शव नहीं मिल और पानी में डूबे लड़के के शवों को बरामद नहीं कर पाये बताया गया है कि तीनों लड़के और नहा रहे थे और उसमें से एक लोग डूब गया दो लोग बच गए । पुलिस ने शव आभी तक बरामद नहीं कर पाई कोहराम की स्थिति बनी हुई है।
Post a Comment