पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गजपति गांव के सगड़ा पोखरे में डूबे ब्यक्ति का मिला शव -शव को कब्जे में लिया पुलिस - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गजपति गांव के सगड़ा पोखरे में डूबे ब्यक्ति का मिला शव -शव को कब्जे में लिया पुलिस


पुरन्दरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट
========================
 जनपद महराजगंज के  थाना पुरन्दरपुर  क्षेत्र के गांव गजपति में शनिवार को सांय स्नान करने के दौरान सगड़ा पोखरे में डूबे व्यक्ति का रविवार को सुबह में लगभग 8 बजे मछुआरों ने महाजाल डालकर शव को पोखरे से बरामद कर लिया है । मौके पर मौजूद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दिया। इस संबंध में इंस्पेक्टर पुरन्दरपुर शाह मुहम्मद ने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.