पनियरा - मुजुरी व बभनौली मार्ग गड्ढों में तब्दील , चलना हुआ मुश्किल मुख्यमंत्री से होगी शिकायत
मुजुरी से अख्तर खान की रिपोर्ट
========================
पनियरा - मुजुरी व बभनौली मुख्य मार्ग जगह - जगह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है । सड़क में गड्ढा या गड्ढे में सड़क ! समझना हुआ मुश्किल । सफर करने में राहगीरों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है ।
वीरबहादुर सिंह प्रवेश द्वार पनियरा से रेन्ज कार्यालय तक सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं गड्ढों में पानी भरा होने के कारण पास में स्थित दो इण्टर कालेजों में आने - जाने वाले छात्र / छात्राओं व अभिभावकों सहित राहगीरों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
कस्बे के आगे मंगरहिया बाजार , शीतलपुर मोड़ के पास , करमहिया तक जगह - जगह सड़क टूट कर पूरी तरह बिखर चुकी है । सबसे दयनीय दशा तो भक्सा से लेकर चौरी चैराहे से थोड़ा पहले तक की है यहां तो लगभग सौ फिट से अधिक मुख्य मार्ग का कहीं अता पता ही नहीं है यहां तो कई - कई फिट लंबे चौड़े गड्ढे हो गए हैं ।
साइकिल से पार करना टेडी खीर है उक्त मार्ग को जो सही सलामत पार कर लेता है तो समझो उसने जग जीत लिया । बाइक या पैदल पार करते समय यदि कोई बड़ा वाहन आ गया तो गड्ढे में किसी एक को गिरना तो तय है । सम्बन्धित विभाग ने यदि समय रहते ठीक उक्त मार्ग को ठीक नहीं कराया तो । क्षेत्र के ई आकाश जायसवाल , इबरार अंसारी , वीपी सिंह महेन्द्र प्रताप सिंह , राजित सिंह , पिन्टू यादव , संजय निषाद , राधे निषाद , चन्दू प्रजापति , अकबर अंसारी , सहित कई दर्जन लोगों ने सम्बंधित विभाग से मांग किया है कि समय रहते उपरोक्त मार्ग पर जगह - जगह बने गड्ढों को ठीक कराया जाय। क्षेत्र के लोगों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि अविलंब उक्त सड़क की मरम्मत कराया जाय।
Post a Comment