पनियरा विधायक ने डोमरा जर्दी बांध का किया निरिक्षण - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पनियरा विधायक ने डोमरा जर्दी बांध का किया निरिक्षण



श्याम चौहान
पनियरा महराजगंज

पनियरा
 क्षेत्रीय विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ने शनिवार को रोहिन नदी के बंधो का निरीक्षण किया  
रोहिन नदी के जलस्तर में हो रही बढ़ोत्तरी को लेकर क्षेत्रीय विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ने रोहिन नदी के बंधों का निरीक्षण किया।इस दौरान वे सुचितपुर,बड़हरा लाला,जर्दी,लक्ष्मीपुर,रानीपुर,औरहिया,हरखपुरा, डोमरा तटबंध के किनारे बसे ग्रामीणों से बंधे की मजबूती का हाल जाना।उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि बाढ़ के खतरों से निपटने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार काफी संवेदनशील है।लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।क्षेत्र के रोहिन नदी के जलस्तर बढ़ने से बंधों के टूटने का खतरा मंडरा रहा है।जिससे ग्रामीणों में बाढ़ का भय सता रहा है।इसे देखते हुए पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ने डोमरा जर्दी बांध और अक्टहवा में संवेदनशील बंधे का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान वे अधिकारियों को निर्देश दिया कि बंधे के कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने कहा कि हर हाल में बांध सुरक्षित होना चाहिए।इस दौरान बबलू यादव, गुड्डू सिंह, रूपेश शर्मा, गंगा पासवान, नंदू दूबे, अमरनाथ मौर्या, रामनेवास निषाद,शिवानंद श्रीवास्तव, वीरेन्द्र जायसवाल, अनिल निषाद,राधेश्याम पासवान, राममिलन निषाद, भागीरथी पासवान दिलीप जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.