मास्क न लगाने पर 433 का चालान, वसूला 38400 जुर्माना, लाक डाउन के उलंघन पर 136 का चालान - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मास्क न लगाने पर 433 का चालान, वसूला 38400 जुर्माना, लाक डाउन के उलंघन पर 136 का चालान


जिला प्रभारी राजीव शर्मा व धर्मेंद्र की संयुक्त रिपोर्ट

मऊ। कोरोना महामारी के दृष्टिगत जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन हेतु चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान जनपद में दिनांक 24.07.20 को सुबह 8 बजे से दिनांक 25.07.20 को सुबह 8 बजे तक जनपद के समस्त 174 बैरियर प्वाइंट (119 हाटस्पाट एरिया) पर चेकिंग के दौरान 1715 वाहनों को चेक किया गया जिसमें 04 वाहन सीज, 161 वाहनों का चालान तथा 16 हजार 300 रुपये शमन शुल्क वसूले गये।
साथ ही साथ मास्क न लगाने पर किये गये 433 चालान व वसूले गये 38 हजार 400 रुपये जुर्माना तथा लाकडाउन का उलंघन करने पर 136 चालान व वसूले गये 16 हजार 350 जुर्माने सहित कुल 71 हजार 50 रुपये जुर्माना वसूला गया। जनपद में भीड़-भाड़ वाले जगहों, बैंको, बाजारों व महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आस-पास सोशल डिस्टेंशिंग का अनुपालन कराया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.