फरेंदा नगर में बढ़ते करोना संक्रमण को रोकने के लिए किया गया पूरी तरह सील - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

फरेंदा नगर में बढ़ते करोना संक्रमण को रोकने के लिए किया गया पूरी तरह सील


 एस डी एम व सी ओ ने करोना संक्रमण को लेकर तहसील सभागार में की आपातकालीन बैठक

क्षेत्रीय प्रभारी गोरखपुर,नसीम खान की रिपोर्ट
========================
गुरुवार को फरेंदा नगर में बढ़ते करोना संक्रमण को देखते हुए उपजिलाधिकारी राजेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में तहसील तहसील सभागार फरेंदा में आपातकालीन बैठक कर फरेंदा नगर को पूरी तरह 23 जुलाई शाम 05:00 बजे से दिनांक 28-07-2020 तक के लिए शील कर दिया गया है।वहीं दवा की दुकान सुबह 10 बजे से 2 बजे तक खुली रहेगी और अन्य सभी दुकाने बन्द करने का लिया गया निर्णय। दूसरी तरफ फरेंदा थाने करोना पाज़िटिव मिलने से थाने को पूरी तरह शील कर दिया गया है और दरोगा समेत 35 पुलिस कर्मियों का सेम्पल जिले पर भेज दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद ही थाने और कितने पुलिस कर्मी संक्रमित हैं इसका पता चल जाएगा। यह जानकारी प्रभारी निरीक्षक फरेंदा मनीष सिंह ने दी।

इस दौरान राजेश जायसवाल अध्यक्ष नगर पंचायत आनंदनगर पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अशोक मिश्र थानाध्यक्ष फरेंदा मनीष सिंह, सभासद नन्दू पासवान, महेश लोहिया, प्रिंस जायसवाल, रवि श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार वर्मा मीडिया प्रभारी फरेंदा, आशीष जायसवाल, कमलेश शर्मा समेत अन्य गणमान्य लोग लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.