जगदलपुर से हवाई सेवा 5 अगस्त से होगा प्रारम्भ - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जगदलपुर से हवाई सेवा 5 अगस्त से होगा प्रारम्भ


एयर एलायंस के द्वारा हैदराबाद, जगदलपुर और रायपुर के मध्य दिया जाएगा सेवा


जगदलपुर से विरेन्द्र नाथ
जगदलपुर- कलेक्टर रजत बंसल द्वारा प्राथमिकता के साथ जगदलपुर से हवाई सेवा प्रारम्भ करने की कवायत को मिला सार्थक परिणाम। अब एयर एलायंस के द्वारा 5 अगस्त से अपनी सेवाएं जगदलपुर से प्रारम्भ किया जाएगा। इससे जगदलपुर से हैदराबाद और रायपुर के लिए हवाई सेवा मिल जाएगी। डीजीसीए के द्वारा जगदलपुर के एयरपोर्ट की आपत्तियों का निराकरण एयरपोर्ट प्रबंधन और जिला प्रशासन से करवा लिया है। जिला प्रशासन द्वारा जगदलपुर एयरपोर्ट से उड़ान सेवा प्रारंभ करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे थे। मार्च माह में ट्रायल लैडिंग एयर इंडिया के हवाई बेडे़ के द्वारा किया गया था।
5 अगस्त से शुरू हो रही एयर एलायंस की विमान सुबह 9.50 को हैदराबाद से उड़ान भरकर  जगदलपुर 11.15 बजे पहुँचेगा। जगदलपुर से 11.55 बजे उड़ान भरकर 01 बजे रायपुर पहुँचेगा। इसके बाद विमान वापसी के लिए दोपहर 1.40 बजे रायपुर से रवाना होगा जगदलपुर 2.45 बजे पहुँचेगा इसके बाद जगदलपुर से 3.25बजे रवाना होकर हैदराबाद शाम 4.50 बजे पहुँचेगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.