राजीव गांधी मेमोरियल पी जी कॉलेज लेहरा बृजमनगंज एवं सरस्वती देवी महिला महाविद्यालय शाहाबाद बृजमनगंज में 31 जुलाई तक बीए प्रथम वर्ष की प्रवेश छात्र छात्राओं का निःशुल्क - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

राजीव गांधी मेमोरियल पी जी कॉलेज लेहरा बृजमनगंज एवं सरस्वती देवी महिला महाविद्यालय शाहाबाद बृजमनगंज में 31 जुलाई तक बीए प्रथम वर्ष की प्रवेश छात्र छात्राओं का निःशुल्क


बृजमनगंज से सुबाष यादव की रिपोर्ट

======================
  महराजगंज के पश्चिमी छोर पर इस्थित क्षेत्र महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, सन्त कबीर नगर सहित पड़ोसी राज्य नेपाल तक अपनी शिक्षा कि की ज्योति रूपी प्रकाश फैला रहा राजीव गांधी पी जी कॉलेज लेहरा एवं सरस्वती देवी महिला महाविद्यालय शाहाबाद बृजमनगंज महराजगंज, बृजमनगंज ब्लॉक क्षेत्र में अबव्यस्थित है। वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए कि छात्र और अभिभावक अनेक समस्याओं से जूझ रहे लोगों के रोज़ी रोटी का संकट उनके सामने मुँह फाड़े खडा है।उनके सामने अनेक समस्या हो गया है और छात्राओं के नामांकन का समय आ गया है इसलिए इस वर्ष बी ए प्रथम वर्ष में 31 जुलाई तक नि:शुल्क प्रवेश प्रारंभ किया गया है। बीए प्रथम वर्ष के लिये इच्छुक छात्र छात्राएँ कार्यालय से सम्पर्क कर अपना प्रवेश सुनिश्चित करा सकते हैं सभी लोग इसका लाभ ले।

पी जी कालेज एवं महिला महाविद्यालय के प्रबंधक राम चरित्र चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि  कोरोना जैसी बैस्विक महामारी के अनलाक के समय हम प्राचार्य विजय बहादुर चौधरी जी के साथ स्थानीय क्षेत्र का भ्रमण किए तो पाया कि लाकडाउन के कारण समूचे क्षेत्र वासियों कि आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। क्षेत्र वासियों के अपने पाल्य  पाल्यों की शिक्षा को लेकर बड़ी चिंता व्याप्त है। जिसको देखते हुए प्रबंधक श्री चौधरी ने प्राचार्य एवं सभी कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए छात्र छात्राओं के प्रति दरियादिली दिखाते हुए एवं उच्च शिक्षा में छात्र छात्राओं के गिरते स्तर और क्षेत्रीय समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पी जी कॉलेज एवं महिला महाविद्यालय  में 31 जुलाई तक बीए प्रथम वर्ष में नामांकन कराने वाले छात्र  छात्राओं का प्रवेश नि:शुल्क करने का निर्णय लिया। प्रवन्धक श्री चौधरी के  इस निर्णय से अभिभावकों  चौधरी का समाज और क्षेत्र के प्रति अच्छी सोच हैउन्हें अनेक सामाजिक संगठनों ,जनप्रतिनिधियों एवं संभ्रांत ने बधाई दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.