धानी के कोइलाडाड में हुई लूट का हुआ पर्दाफाश - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

धानी के कोइलाडाड में हुई लूट का हुआ पर्दाफाश


बृजमनगंज, फुलमनहा/महराजगंज
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
==============================
बृजमनगंज थाना क्षेत्र चौकी धानी में बीते 15.06.2020 को ग्राम कोइलाडाड़ में दम्पत्ति से हुई लूट के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर दिनांक 17.06.2020 को वादी सर्वेश कुमार की तहरीर पर मु 0 अ 0 सं 0 117/2020 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत होकर विवेचा  धानी चौकी प्रभारी कमलेश प्रताप सिंह द्वारा प्रचलित के क्रम में आज दिनांक 18.06.2020 को मुखबीर की सूचना पर चौकी इंचार्ज  धानी मय टीम द्वारा अभियुक्त अंकुश मणि त्रिपाठी S / O ऋषिकेश त्रिपाठी नि धानी गाँव PS बृजमनगंज महराजगंज को गिरफ्तार कर लूटे गये 6000 / रूपये में 3140 रुपये नकद तथा लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल UP53DC4123 बरामद की गयी अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.