जिले के लिए अच्छी खबर, स्वस्थ होने वालों की संख्या हुई सैकड़ा पार
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
=============================
जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने बताया कि बताया कि आज 9 कोरोना मरीज उपचारित होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। उपचारित होकर डिस्चार्ज होने वालों में एक परास खास, एक सौरहा बृजमनगंज, एक कैमी निचलौल, एक विशेश्वर पुर बृजमनगंज, दो भैसला कैंपियरगंज तथा तीन लोग सिसवा बाजार के निवासी हैं। इस प्रकार अब तक उपचारित होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 105 हो गई है । वही सक्रिय कोरोना मामले 49 रह गए।
Post a Comment