मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद ब्लाक के अंतर्गत फरीदपुर ग्रामसभा के हरनासाथ में मिला कोरोना पॉजिटिव
जिला प्रभारी राजीव शर्मा
देर रात मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक के अंतर्गत ग्रामसभा फरीदपुर के हरनासाथ क्षेत्र में 7 जून दिन रविवार को दिल्ली से आये प्रवासी मुकेश कुमार s/o नागिन कुमार की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी , जो दिल्ली से आकर अपनी जांच कराए थे जिसकी जानकारी वीडियो पंचायत मुहम्मदाबाद फोन द्वारा ग्रामप्रधान इंदु यादव पत्नी हृदय यादव (प्रधान पति)को फोन करके बताया ।
जानकारी मिलते ही प्रधानप्रतिनिधि दिल्ली से आये प्रवासी के घर पहुँचे , और मौके पे 108 नंबर की अम्बुलेंस आयी और कोरोना पॉजिटव ब्यक्ति को लेकर मऊ जिला अस्पताल के लिए रवाना हुई , उस मौके पर भाजपा मण्डल महामंत्री सोनू शर्मा ( जिला पंचायत सदस्य प्रत्यासी ,मड़हा पट्टी ) उपस्थित रहे जब तक कि 108 नंबर की अम्बुलेंस आकर मरीज को लेकर गयी नही ,और उन्होंने परिवार में 5 सदस्यों को होम कोरोटिन होने का निर्देश दिया तथा सभी गाँव के लोगो को दूरी बना कर रहने के लिए बोला गया ।
Post a Comment