राष्ट्र निर्माण के पथ पर एक कदम कोरोना के विरूद्ध-वैश्य समाज जनक्रांति - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

राष्ट्र निर्माण के पथ पर एक कदम कोरोना के विरूद्ध-वैश्य समाज जनक्रांति


प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
भारत के सभी बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों से अपील:-
आप लोग कोरोना Fighter के रूप में अपने कर्तव्य का निर्वहन करें।

सभी लोकल जन-प्रतिनिधि और बुद्धिजीवी लोगों का कर्तव्य बनता है कि अपने क्षेत्र में बाहर से आए हुए लोगों का Thermal Screening के पश्चात ही Home Quarantine सुनिश्चित करें।

इसी क्रम में वैश्य समाज जनक्रांति के राष्ट्रीय संरक्षक अमरजीत मद्धेशिया जी ने अपने ग्रामसभा-बरवामीरछापर जिला-देवरिया में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे 100+ लोग जिनका 19 मई प्रातः काल तक एक बार भी गांव में पहुंचने के बाद थर्मल स्क्रीनिंग नहीं हुआ था।
अथक प्रयासों के बाद देवरिया जिला के सभी प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में यह मामला देने के पश्चात 19 मई को दोपहर तक गांव के तीनों क्वॉरेंटाइन सेंटर में मौजूद प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग की गई।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.