पुरंदरपुर थानाध्यक्ष शाह मुहम्मद ने प्रधानों के साथ की बैठक - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पुरंदरपुर थानाध्यक्ष शाह मुहम्मद ने प्रधानों के साथ की बैठक


पुरंदरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट
=====================
 पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के निर्देश पर रविवार को पुरंदरपुर  थानाध्यक्ष शाह मुहम्मद  ने ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की।
  थानाध्यक्ष शाह मुहम्मद ने कहा कि ग्राम प्रधान गावों में जमीन से संबंधित विवाद निपटारा कराएं।उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले संदिग्धों पर विशेष नजर रखें।गांवों में कोई भी शख्स व्यवस्था में खलल डालने की कोशिश किया तो पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी ।ग्राम प्रधानों  को अपने-अपने गांव की स्थिति पर नजर बनाए रखने की बात कही। थाना प्रभारी शाह मुहम्मद ने बताया  कि यदि प्रशासन की कहीं भी किसी समय आवश्यकता नजर आए तो शीघ्र सूचना दें।
इस दौरान चौकी इंचार्ज लक्ष्मीपुर गंगाराम यादव , ग्राम प्रधान मुहम्मद यूनुस खान,अख्तर अलीउर्फ शिबली, प्रधान प्रतिनिधि अलीमुददीन, रामजियावन चौधरी,जनार्दन,सहादत,परवेज,गणेश ,रामनाथ वर्मा,   नूरुलहुदा, मुहम्मद उमर उर्फ सुबराती, शहाबुद्दीन, दिलीप कुमार   आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.