निगरानी समिति के सदस्यों में प्रधान अमित पासवान ने वितरित किया मास्क, सेनेटाइजर व ग्लब्स - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

निगरानी समिति के सदस्यों में प्रधान अमित पासवान ने वितरित किया मास्क, सेनेटाइजर व ग्लब्स


फुलमनहा से कन्हैया लाल यादव की रिपोर्ट
===========================
बृजमनगंज ब्लाक के ग्राम सभा की फूलमनहा के प्रधान अमित पासवान के नेतृत्व में रविवार को निगरानी समिति की बैठक हुई बैठक के दौरान ग्राम सभा के समस्त आशा, आगनबाडी, एएनएम्, आशा संगिनी, रोजगार सेवक व सफाई कर्मियों को मास्क सेनीटाइजर व ग्लव्स वितरित किया।
प्रधान अमित पासवान ने कहा कि परिस्थितियां बहुत ही गम्भीर हैं अभी तक हमारे गांव सुरक्षित थे लेकिन बाहर से आने वाले प्रवासी व्यक्तियों की वजह से अब हमारे गांवों पर भी संकट मंडराने लगा, ऐसे हालातों में हम सभी को बहुत ही गम्भीरता और सजगता के साथ अपने-अपने ग्राम की देखभाल करनी है और लोगों को जागरूक करना है, निगरानी समित से  कहा कि यदि कोई व्यक्ति असहाय है, भूखा है तो उसकी जानकारी मझे जरूर दे मेरा हर सम्भव प्रयास रहेगा कि उन तक राशन सामग्री पहुंचाई जायेगी।
इस दौरान  सचिव सर्वजीत गुप्ता एएनएम नाजमा खातून, पूनम जायसवाल, रेशमा खातून, पुष्पावती, इंद्रावती, कबूतरा देवी  रोजगार सेवक व सफाईकर्मी आदि मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.