रास्ते में गड्ढा खोदने से मना करने पर जान से मारने की धमकी, पीड़ित ने लगाई एसपी से न्याय की गुहार
बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट
=======================कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मोगलहा के रहने वाले सेराजुद्दीन पुत्र अजमत अली ने पुलिस अधीक्षक महराजगंज रोहित सिंह सजवान को शिकायत पत्र देकर उसके पड़ोसी सैयद्दीन पुत्र अकबर अली के द्वारा रास्ते में गड्ढा खोद कर मकान निर्माण कराने का प्रयास किया जा रहा है। मना करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। आगे उसने लिखा है कि वह उसका पुश्तैनी मकान है जिसे पूर्वजों के जमाने से उपयोग व उपभोग करते चले आ रहे हैं। और उसके मकान तक जाने का वही एकमात्र रास्ता है जिसे अवरुद्ध किया जा रहा है। अगर रास्ता अवरुद्ध हो गया तो मकान तक जाने का रास्ता बंद हो जाएगा। जिस कारण उसका पूरा परिवार सहमा हुआ है। इस मामले की तहरीर विगत कुछ दिनों पहले कोल्हुई थाने में दी गई थी लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इस संबंध में कोल्हुई थानाध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सेराजुद्दीन का आरोप गलत है। और मौके पर कोई भी गड्ढा नहीं खोदा गया है। ना कोई इसके रास्ते में अवैध कब्जा कर रहा है। अब सवाल यह उठता है कि जब मौके का फोटो और वीडियो दोनों मौजूद है। तो थानाध्यक्ष महोदय मामले में हिला हवाली क्यों कर रहे हैं। फिलहाल यह जांच का विषय है।
Post a Comment