वन विभाग ने पाच बोटा साखू लकड़ी किया बरामद
🔔 लकड़ी तस्कर पकड़ कर लाया पनियरा रेंज
महराजगंज जिलाप्रभारी जितेन्द्र निषाद की रिपोर्टमहराजगंज जिले के पनियरा बाकीं रेंज के वन विभाग की टीम ने छापा मारकर गोनहां गांव में स्थित एक खेत में बने मकान से पांच बोटा साखू की लकड़ी बरामद किया।वन विभाग के इस कारवाई से वन माफियाओं में दहशत का माहौल बन गया है क्षेत्रीय वन अधिकारी बांकी रेंज पनियरा महेश चन्द्र ने बताया कि मूखबिर के सूचना के आधार पर गोनहां गांव के वीरेंद्र सिंह खेत के मकान में छापेमारी कर पांच बोटा साखू की लकड़ी बरामद किया।वहीं मौके से वीरेंद्र सिंह को पकड़ कर पूछताछ की जा रही हैं।उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ वन अधिनियम की धारा में केस दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
Post a Comment