आर्दश नगर पंचायत आंनदनगर में मेडिकल स्टोर पर डीएम का आदेश बेअसर- नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंस का अनुपालन
🔔 आर्दश नगर पंचायत आंनदनगर मेडिकल स्टोर पर दवा बिक्रेता का हाल
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
============================
महराजगंज जनपद के आर्दश नगर पंचायत आंनदनगर में स्थित है प्रदेश से वापस आ रहे वतन के लिए श्रमिक प्रवासियों का कैंप कार्यालय है। जंहा पर कोरोना के दृष्टिगत जांच कर प्रवासियों को होम कोरेंटाइन के लिए गांव भेजा जा रहा है ।ऐसे में आदर्श नगर पंचायत आंनदनगर में सोशल डिस्टेंस का अनुपालन होना अतिआवश्यक है ।जिस पर जिलाधिकारी महराजगंज कोरोना से बचाव के लिए अपील कर रहे हैं। लेकिन आर्दश नगर पंचायत आंनदनगर में दवा बिक्रेता के द्वारा सोशल डिस्टेंस का अनुपालन नही किया जा रहा है ।जिसका नजारा आर्दश नगर पंचायत आंनदनगर में मेडीकल स्टोर पर दवा की खरीद कर रहे एकत्र लोगो से देखने को मिल रहा है।
वैश्विक महामारी से बचाव व निपटने के आर्दश नगर पंचायत आंनदनगर में स्थित सेंट आंनदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज में वापस आ रहे प्रवासी श्रमिकों के लिए आश्रय स्थल थर्मल स्कैनिंग के लिए बनाया गया है।प्रवासी श्रमिकों को जांच करने के बाद होम कोरेंटाइन के लिए गांव भेजा जा रहा है । 21दिन होम कोरेंटाइन में रहना है ।जांच रिपोर्ट आने के बाद पाज़िटिव व निगेटिव का पता चल पा रहा है। जिलाधिकारी महराजगंज डॉ उज्जवल कुमार बार बार अपील कर रहे हैं जनसामान्य से सामाजिक दूरी बनाकर रहे।लेकिन आर्दश नगर पंचायत आंनदनगर में मेडिकल स्टोर के दवा बिक्रेता सोशल डिस्टेंस का अनुपालन तांख पर रख कर दवा की बिक्री कर रहे है ।
इस संबध में सीओ फरेंदा अशोक कुमार मिश्र का कहना है कि सोशल डिस्टेंस का अनुपालन आदर्श नगर पंचायत आनंदनगर में कराया जा रहा है ।अगर किसी भी व्यवसायिक के द्वारा उल्लंघन किया जा रहा है तो देखते ही आवश्यक कार्यवाई हो रहा है। अनुपालन न करने वाले लोगों को किसी भी कीमत पर बकशा नहीं जायेगा।
Post a Comment