महराजगंज के फरेंदा सप्लाई इंस्पेक्टर की दबंगई - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

महराजगंज के फरेंदा सप्लाई इंस्पेक्टर की दबंगई


प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।

✒️ महाराजगंज जनपद के तहसील फरेंदा के आपूर्ति कार्यालय के सप्लाई इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार पांडे उपभोक्ता से ही जब उलझ पड़े

पीड़ित उपभोक्ता शिवराम निवासी ग्राम बभनी थाना कोल्हुई तहसील फरेंदा ने बताया विगत 4 माह से राशन प्राप्त नहीं हो रहा है इस संबंध में जब सप्लाई इस्पेक्टर  प्रदीप कुमार पांडे से वार्ता हुई तो वह बजाए मामले का निस्तारण करने के उस पर टूट पड़े और दुर्व्यवहार करने लगे। ऐसी स्थिति में जब उपभोक्ता ने कहा कि हम जिलाधिकारी महोदय से इस संदर्भ में आपकी शिकायत करेंगे तो इंस्पेक्टर और भी भड़क गए और आक्रोश में धमकी भी देने लगे !

जानकारी के लिए बता दें कोरोना वायरस की संकट की घड़ी में एक तरफ सरकार नित्य गरीबों को राशन सामग्री देने में जुटा है और वही दूसरी तरफ जनपद महाराजगंज के तहसील फरेंदा क्षेत्र के राशन आपूर्ति कार्यालय के सप्लाई स्पेक्टर प्रदीप कुमार पांडे उपभोक्ता की समस्या का समाधान न करते हुए  उनसे उलझने का कार्य कर रहे हैं जो ऐसी महामारी के समय में अत्यंत ही खेद जनक है !

बताते चले पीड़ित शिवराम के अनुसार उनके द्वारा मुख्यमंत्री  पोर्टल जनसुनवाई पर शिकायत दिनांक 05/04/2020 को किया गया है जिसका शिकायत संख्या 40018720003530 है और पीड़ित द्वारा दिनांक 08/03/2020 को ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया गया है उनके प्राथना पत्र को स्वीकार कर खबर प्रकाशित किया जाए ताकि उनके मामले को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया जा सके जिससे पीड़ित को इंसाफ मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.