घर मे रह कर ही मनाएं डा.अम्बेडकर की जयन्ती - भीमसेन गौतम
तहसील प्रभारी फरेंदा/नसीम खान की रिपोर्ट
=
आर टी आई जागरुकता अभियान के अध्यक्ष व बौद्ध परिनिर्माण अभियान के संयोजक भीमसेन गौतम ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके अम्बेडकर मिशनरीयों सहित समाज के सर्वजन समाज के लोगो से अपील किया है कि इस बार पूरे देश मे लाक डाउन होने की वजह से 14 अप्रैल 2020 को होने वाले सभी सार्वजनिक बैठक, सभा, सेमिनार, सहित सभी कार्यक्रमो को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है । लोगो से विनम्र निवेदन है की इस संकट की घडी मे इस बार भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती को अपने घर मे रह कर और अपने परिवार के साथ ही मनाए ।किसी भी हाल मे घर से बाहर न निकले व देश मे लागु लाक डाउन के नियमो का पालन करे और सामाजिक दूरी बनाये रखें।
भीमसेन गौतम ने विज्ञप्ति के माध्यम से अपील किया है कि इस बार कोरोना महामारी की वजह से सरकार और समाज दोनो कठिन दौर से गुजर रहे हैं ऐसी परिस्थिति मे जितना संभव हो सके सरकार और समाज का तन, मन, और धन से सहयोग कर राष्ट्र निर्माण मे योगदान देने की कृपा प्रदान करेगें।
सही कह रहे हैं सर् हम सब ऐसे ही घर पर ही बाबा साहब का जन्म दिन मनाएंगे धन्यवाद आपको
जवाब देंहटाएंबिल्कुल सत्य है, इससे सहमत
जवाब देंहटाएं