हॉट स्पॉट बने बिशुनपुर फुलवरिया गांव के गुज्जर पुरवा बैरियर पर एक व्यक्ति को बाहर निकलते समय बैरियर पिकेट पर बैठाई पुलिस
सुनील कुमार प्रथम 24 न्यूज़
मोहनापुर-लक्ष्मीपुर
बिशुनपुर फुलवरिया गांव में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने की वजह से बिशुनपुर फुलवरिया गांव को हॉटस्पॉट के रूप में सील कर दिया गया है और उस गांव के चारों तरफ बैरियर लगाकर पुलिस ड्यूटी कर रही है ताकि कोई गांव के अंदर और बाहर न जा सके उसके बाद भी एक व्यक्ति बाइक लेकर बिशुनपुर फुलवरिया से बाहर गुजरपुरवा बैरियर पार करने लगा तभी ड्यूटी पर गिरीश कुमार व हैदर अली ने रोका और बैठा दिया उसके बाद उपनिरीक्षक जेबी सिंह बघेल जी को सूचना देकर बुलाया गया और पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम प्रदीप कुमार हरिजन उम्र 38 वर्ष बताया और पिता का नाम झब्बर प्रसाद बताया है और उसने बताया के सिलेंडर लेने जारहे है
तब प्रशासन द्वारा उस व्यक्ति को बताया गया के किसी भी चीज की जरूरत है तो जहां बैरियर लगा है वहा आकर सूचना दे उसके बाद उनके जरूरत का सामान उपलब्ध करा दिया जाएगा
Post a Comment