चेयरमैन अंकल हमारी गुल्लक डीएम अंकल तक पहुँचा दीजिये,हम भी गरीबों कि मदद करना चाहते हैं
चेयरमैन अंकल हमारी गुल्लक डीएम अंकल तक पहुँचा दीजिये,हम भी गरीबों की मदद करना चाहते हैं ये बाते नौतनवा के तीन बच्चे सोमवार को अपनी गुल्लक नगर पालिका परिषद नौतनवा अध्यक्ष गुड्डू खान को सौंपते हुए कही। घनश्याम नगर निवासी सान्वी प्रजापति तथा गांधी नगर के एमान खान और मोहम्मद जैद खान आगे आए। इन बच्चों ने कोरोना महामारी मे अपने कार्यो से आइकान बनकर उभरे नगर पालिका परिषद नौतनवा अध्यक्ष गुड्डू खान को फोन कर अपने घरों पर बुलाया और अपनी गुल्लक उन्हे सौंप कर कहा कि वे भी संकट के समय जरूरतमंदो की मदद करना चाहते हैं।प्लीज उनका गुल्लक डीएम अंकल तक पहुँचा दे। बच्चों के इस आग्रह को सुनकर *गुड्डू खान* भाव विभोर हो गये उनकी आंखो में खुशी के आंसू छलक गये। रुंधे हुए गले से उन्होंने बच्चों को शुक्रिया कहा।
बच्चों ने बताया कि समाचारपत्रों तथा टीवी पर न्यूज से उन्हें पता चला कि लाकडाउन के इस कठिन समय में बड़ी संख्या मे लोग गरीबों की मदद कर रहे हैं।उन्होंने जो भी रकम गुल्लक मे जमा की है उसे वह जरूरतमंदो कि मदद मे लगाना चाहते हैं।बच्चों ने चेयरमैन गुड्डू खान से बार बार आग्रह किया कि वे उनकी गुल्लक डीएम अंकल तक जरूर पहुंचा दे,गुड्डू खान बच्चों की बाते सुनकर कुछ पल सोच मे पड़ गये उसके बाद उन्होंने बच्चों से वादा किया कि वह बच्चों कि गुल्लक को डीएम साहब तक जरूर पहुंचाएंगे। बच्चों कि गुल्लक लेकर गुड्डू खान सीधे तहसील मुख्यालय पहुंचे जहाँ उपजिलाधिकारी कि अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार को सौप कर उसे जिलाधिकारी महोदय तक पहुंचाने का विनम्र अनुरोध किया।
Post a Comment