प्रधान प्रतिनिधि विपिन सिंह की अध्यक्षता में सेनेटाइजर साबुन व मास्क वितरण - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

प्रधान प्रतिनिधि विपिन सिंह की अध्यक्षता में सेनेटाइजर साबुन व मास्क वितरण


🚒 समरधीरा मे नेहरू युवा केंद्र तत्वावधान में घर घर पहुचाया सामान

तहसील प्रभारी फरेंदा/नसीम खान की रिपोर्ट
============================
ग्रामा सभा समरधीरा में महराजगंज युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेतृत्व मे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि  विपिन सिंह की अध्यक्षता मे समरधीरा के घर घर सेनेटाइजर साबुन और मास्क उपलब्ध कराया गया साथ ही प्रधानमंत्री  जी के द्वारा किए गए अनुरोध को याद दिलाया कि  हर स्थिति मे घर रहे घर रहे और घर पर ही रहे और घर भी समाजिक दूरी बनाकर रहे स्वामी विवेकानंद युवा मण्डल समरधीरा ने.यु.के.महराजगंज  के अध्यक्ष भास्कर त्रिपाठी ने भी ग्रामीणो से अपील किया किया कि बार बार हाथ धुले स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे मास्क को सफाई के साथ प्रयोग करे किसी भी अपरिचित व्यक्ति को आश्रय न दे  और यथा संभव प्रशासन एवं सरकार का सहयोग कर वैश्विक महामारी कोविड 19 कोरोना से सुरक्षित रहे और अपने गांव घर को सुरक्षित रखें  इस अवसर पर सहेन्द्र यादव आकाश पाण्डेय अंकुर सिंह विपुल पाण्डेय अवनीश रितेश पाल रूद्र प्रताप  आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.