परसौना के ग्राम प्रधान ने गाँव में दवा का कराया छिड़काव
पुरंदरपुर,मोहनापुर/महराजगंज
तहसील प्रभारी आनंदनगर से नसीम खान की रिपोर्ट
===============================
कोल्हूई बाजार के परसौना ग्राम प्रधान ने
आज पूरे गाँव को सेनिटाइज़िंग छिड़काव कराया।
इस भयंकर कोरोना जैसे बड़ी बीमारी से बचाव
के लिए आज ग्राम प्रधान परसौना बबलू चौबे ने
अपने खुद साथ मे रहकर पूरे गाँव में सेनिटाइज़िंग छिड़काव
कराया साथ ही आने जाने वाले सभी गाड़ियों को भी सेनिटाइज़िंग कराया।
ग्राम प्रधान बबलू चौबे ने बताया कि सेनिटाइज़िंग छिड़काव
पूरे गाँव मे किया जा रहा है जिससे इस कोरोना जैसे बीमारी
से लोगो को बचाया जा सके।इस महामारी बीमारी से बचने के लिए लोगों से अपील किया कि आप सब लोग लाक डाउन का पालन करते हुए घरों में ही रहें ।
Post a Comment