मनबढ़ों की दबंगई: पत्रकार की झोपडी में दबंगों ने लगाई आग
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
बरगदवा/नौतनवा-महराजगंज।
स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा शीशगढ़ में दबंगों ने पत्रकार की झोपड़ी को देर रात में फूंक दिया और झोपड़ी में रखा आटा चक्की सहित तमाम सामान जलकर खाक हो गया।
जानकारी के लिए बता दें बीते रात को बरगदवा थाना क्षेत्र ग्राम शीशगढ में पत्रकार रामसागर मिश्र की झोपडी में कुछ दबंग अराजक तत्वों ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम में अर्थात पुलिस की व्यस्तता का लाभ लेते हुए रात्रि के अन्धकार का सहारा ले कर झोपड़ी मे आग लगा दिया। झोपड़ी में आटा चक्की मशीन सहित कई सामान मौजूद था। झोपड़ी में रखा सब कुछ जलकर खाक हो गया।
पत्रकार रामसागर मिश्रा ने बरगदवा थानाध्यक्ष को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की मांग किया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष बरगदवा यदुनंदन यादव ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी !
Post a Comment