लक्ष्मीपुर के समाजसेवियों ने चिकित्सकों को माला पहनाकर किया सम्मानित फिर किया फूलों की बारिस
लक्ष्मीपुर,पुरंदरपुर, मोहनापुर /महराजगंज
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
======================
मंगलवार को स्थानीय लक्ष्मीपुर कस्बे में स्थित स्थानीय समाजसेवियों व व्यापारियों ने स्वास्थकर्मियों का सम्मान किया और कठिन कार्यों में अपनी भागीदारी निभाने के लिए उनके उपर फूलों की वर्षा कर उनका अभिवादन किया।
कस्बे में शिव मंदिर, गुरूद्वारा पर लक्ष्मीपुर सीएचसी अधीक्षक व स्वास्थकर्मियो के सम्मान में उन्हें माला पहनाकर व लोगो के उपर फूलो की बारिस की गयी । वही समाजसेवी तजेन्द्र पाल उर्फ गोल्डी सिंह ने लोगों से कहा कि आज पूरा विश्व संकट के दौर से गुजर रहा है। जहा मंन्दिर मस्जिद गुरद्वारे भी बंद हो गए । लेकिन हमारी पुलिस व स्वास्थकर्मी हम लोगों के बीच हर समस्या का समाधान करने व कराने का पूर्ण प्रयास कर रहे हैं । ऐसे में इन लोगों का जितना सम्मान किया जाए वह कम है। इस दौरान प्नधान प्रतिनिधि गणेश गुप्ता,गो
ल्डी सिंह, सरदार राजेन्द्र सिंह, आत्मजीत सिंह, दिनेश जायसवाल, महेश मद्धेशिया, पहलवान, दुर्गेश जायसवाल, मनोज कन्नौजिया, हरजीत सिंह, रिसु सिंह, यशवीर सिंह, जगमीत सिंह सहित दर्जनो गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment