लॉकडाउन से जिले में फंसा है फ्रांसीसी परिवार, जानिए उनका कैसा है हाल
पुरंदरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट
==========================
कोरोना को लेकर लॉकडाउन से जिले के लक्ष्मीपुर ब्लाक में एक फ्रांसीसी परिवार पिछले 22 दिन से फंसा था। नेपाल ने उनको अपने देश में इजाजत नहीं दिया। इसके बाद फ्रांसीसी परिवार गोरखपुर गया, लेकिन वहां से बेहतर लक्ष्मीपुर के ठिकाने पर ही लॉकडाउन बिताने का निर्णय लेकर फिर वापस आ गया। सीडीओ पवन अग्रवाल के निर्देश पर लक्ष्मीपुर बीडीओ राहत सामग्री ले जाकर फ्रांसीसी परिवार को मुहैया कराए। एडीएम कुंज बिहारी अग्रवाल भी फ्रांसीसी परिवार के पहुंच आश्वासन दिया कि उनको भोजन में दिक्कत नहीं होने दिया जाएगा। जब भी कुछ जरूरत हो तो फौरन बताएं। ग्राम प्रधान को भी निर्देश दिया कि फ्रांसीसी परिवार को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए।
जिले के इस गांव में शरण लिए हुए है फ्रांसीसी परिवार
नेपाल बार्डर से सटे महराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर ब्लाक के कोल्हुआ उर्फ सिंहोरवां गांव में फ्रांसीसी परिवार शरण लिया है। परिवार में पैलेरस पैटिक जोसेफ, पैलेस ओफैले मार्गेट, बैलेंचंड इपी पैलेरस वर्गनी कार, पैलेरस लोला जेनिफर, पैलेरस टाम मेटो सदस्य हैं। भाषा अंग्रेजी है। गांव के लोग व मंदिर के पुजारी इनकी मदद कर रहे हैं। बीडीओ इस फ्रांसीसी परिवार को फल, अनाज सहित रोजमर्रा की सामग्री भेजकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जोगेंद्र साहनी फ्रांसीसी परिवार का मदद कर रहे हैं। उनका कहना है स्थिति देव के समान होते हैं। हम लोगों का सौभाग्य है कि7 इस गांव में फ्रांस देश का एक परिवार शरण लिया है। पूरी कोशिश है कि जब वह वापस अपने मुल्क लौटें तो यहां से सुनहरी यादें भी लेकर जाएं।
Post a Comment