नौतनवा: करोना 2.0 में पुलिस हाई अलर्ट - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नौतनवा: करोना 2.0 में पुलिस हाई अलर्ट


नौतनवा महराजगंज।
 जनपद महाराजगंज के सनौली बॉर्डर समीप नौतनवा नगर कस्बे में उप जिलाधिकारी जसधीर सिंह व क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साब की अगुवाई में नगर कस्बे का पैदल मार्च किया गया जिसमें नौतनवा गांधी चौक से अस्पताल चौराहा, हनुमान चौक, काली मंदिर होते हुए नौतनवा रेलवे स्टेशन चौराहे तक पैदल मार्च किया गया !

जानकारी के लिए बता दें संपूर्ण भारतवर्ष में लॉक डाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है ऐसे में केंद्र सरकार व राज्य सरकार निरंतर करोना संकट से निजात पाने के लिए नित्य नए कार्यों द्वारा आम जन-जीवन को सुरक्षित रखने का प्रयास कर रही है ऐसे में जनपद महाराजगंज के नौतनवा तहसील क्षेत्र में लोग शाम के समय घरों से बाहर निकल कर तफरी कर रहे हैं मिली जानकारी के बाद नौतनवा क्षेत्राधिकारी व उप जिलाधिकारी द्वारा नौतनवा नगर के कस्बे में पैदल पुलिस बल टीम के साथ भ्रमण कर क्षेत्र का जायजा लिया जिसके फलस्वरूप लोग अपने घरों में रहकर करोना वायरस की लड़ाई में शासन प्रशासन का साथ दे रहे हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 14 अप्रैल के संबोधन में बताया बताया गया था कि 20 अप्रैल के बाद कुछ शर्तों के साथ लॉकडाउन में सुधार किया जाएगा ऐसे में कठोर निर्देश के साथ उन्होंने कहा था कि अगले 1 सप्ताह में करोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी 20 अप्रैल तक प्रत्येक राज्य, जनपद व प्रत्येक थाने के क्षेत्र को बारीकी से परखा जाएगा कि लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है इसका मूल्यांकन किया जाएगा जो सफल होंगे अर्थात जो हॉटस्पॉट नहीं बढ़ने देंगे वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी व आवश्यक वस्तुओं में छूट की अनुमति दी जाएगी !

ऐसी दशा में उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में करोना वायरस की रोक-थाम के लिए नगर भ्रमण किया गया बिना वजह  घर से निकलने वालों को कठोर चेतावनी देते हुए कई  वाहनों का चालान भी किया गया इस अभियान में थानाध्यक्ष परमा शंकर यादव एस.आई गौरव यादव व चौकी इंचार्ज संजय दुबे समेत तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे !

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.