दहेज की मांग न पूरी होने पर जेठ ने किया बलात्कार पुलिस फर्जी मामला बोल जाँच में जुटी
कानपुर-उत्तर प्रदेश।
देश की सरकारें महिलाओ की सुरक्षा को लेकर कई कड़े कदम लगातार उठा रही है जिससे महिलाओ पर हो रहे उत्पीड़न की रोकथाम हो सके परन्तु सरकारी तन्त्रो कीलापरवाही की वजह से महिला उत्पीड़न में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है ज्यादातर मामले दहेज को लेकर को रहे है कई मामले ऐसे भी है जो हिंसक रूप लेकर बलात्कार में भी तब्दील हो रहे है जिसे क्षेत्रीय पुलिस भी फर्जी मामला करार दे ठंडे बस्ते में डाल देती है
देश की सरकारें महिलाओ की सुरक्षा को लेकर कई कड़े कदम लगातार उठा रही है जिससे महिलाओ पर हो रहे उत्पीड़न की रोकथाम हो सके परन्तु सरकारी तन्त्रो कीलापरवाही की वजह से महिला उत्पीड़न में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है ज्यादातर मामले दहेज को लेकर को रहे है कई मामले ऐसे भी है जो हिंसक रूप लेकर बलात्कार में भी तब्दील हो रहे है जिसे क्षेत्रीय पुलिस भी फर्जी मामला करार दे ठंडे बस्ते में डाल देती है
ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है थाना कल्याणपुर स्थित चन्देल नगर पुराना शिवली रोड निवासी एक महिला के साथ उसके जेठ ने ये कहकर बलात्कार किया कि उसके परिजनों ने दहेज में कार नही दी जिसकी भरपाई उसके साथ बलात्कार करके की जा रही है बलात्कार के बाद ये धमकी दी गई कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो इसी घर मे मारकर दफन कर देंगे चूंकि पीड़ित महिला ने डर और दहशत के मारे मुह पर ताला लगा लिया। महिला के डर को चुप्पी में तब्दील होता देख ससुरालीजनों का अत्याचार चरम पर पहुच चुका था अत्याचारो से टूटी महिला ने जब मामला परिजनों को बताया तो परिजनों ने तत्काल थाना कल्याणपुर थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई परन्तु अभी तक पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नही किया है वही रिपोर्ट वापस लेने को लेकर पीड़ित महिला व उसके परिजनों पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है पुलिस है कि बलात्कार जैसी गम्भीर धाराओ के बाद भी किसी भी आरोपी पर हाथ डालने से जाने क्यो संकोच कर रही है
क्या है पूरा मामला
चन्देल नगर प्लाट नo 3 निवासी संजीव त्रिपाठी की सुपुत्री का विवाह आवास विकास सत्यम विहार निवासी श्री राम सुपुत्र संजीव शुक्ला से रीति रिवाजों के साथ छै वर्ष के आसपास हुआ था दहेज में साजो सामान के साथ लगभग पांच लाख नकद रू भी दिये गए जिससे उनकी पुत्री और दामाद शांति से सुखमय जीवन व्यतीत कर सके। पीड़ित महिला के अनुसार विवाह के कुछ समय बाद से ही ससुरालीजनों के व्यवहार में बदलाव आ गये थे बात बात पर छीटाकशी की जाने लगी थी जब मामला बर्दाश्त के बाहर जाने लगा तो इस बारे में पति से शिकायत की तो पति उस पर बिफर कर कहने लगा तुम्हारे घरवालो ने इनोवा कार देने को कहा था वो क्यो नही दी इस पर महिला ने पति से कहा इतना दिया गया क्या कम है धीरे धीरे उत्पीड़न बढ़ता ही जा रहा था वही दूसरी तरफ जेठ शक्ति लगातार उसे अश्लीलता भरी नजरो घूरा करता था जिसे वो नजर अंदाज कर देती थी पति संजीव जो कि मुम्बई में बैंक में मैनेजर की पोस्ट पर कार्यरत था उसके जाने के बाद मौका मिलता देखकर जेठ शक्ति अर्धरात्रि उसके कमरे घुसकर जबरन विधि विरुद्ध उसके साथ बलात्कार किया और पीड़िता को धमकी दी अगर उसने अपना मुह खोला तो उसे इसी घर मे ज़िंदा दफना देंगा ये सब कार न देने का नतीजा है डरी सहमी महिला को कुछ सूझ नही रहा था कि वो क्या करे हद तो तब हो गई जब पूरे घर ने मिलकर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया इस दौरान जेठ ने उस पर चाकू फेककर हमला भी किया जो उसके हाथ मे घुस गया था
कई माह बीत जाने के बाद कुछ सभ्रांत रिश्तेदारो ने समझा बुझाकर दोबारा महिला को पति संजीव के साथ विदा करवा दिया ये कहकर कि वो अब मुम्बई में उसके साथ रहेंगी इसी वजह से महिला ने जेठ के कृत्य को छुपा लिया परंतु कुछ समय उपरांत ही पति उसे फिर से दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगा कुछ दिन बाद फिर उसे मुम्बई से घर लाकर अलग किराये के मकान में रहने लगा यहाँ भी कुछ दिन काटने के बाद उसे छोड़कर चला गया जिसका किराया भी महिला के परिजन ही दे रहे थे काफी समय बीतने के बाद भी जब वो नही आया तो महिला को लगने लगा कि अब पानी सर से ऊपर गुजर चुका है महिला ने जेठ की करतूत से लेकर ससुरालीजनों की प्रताड़िता की पूरी कहानी परिजनों को सुनाई जिसे सुनकर पूरा परिवार सन्न रह गया।
परिजनों ने तत्काल पुलिस में पीड़िता के ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई किन्तु रिपोर्ट दर्ज हुए सप्ताह होने को आया है अभी तक किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नही हुई है जब भी पूछा जाता है तो पुलिस ये कहकर टरका देती है अभी जाँच हो रही है जबकि बलात्कार के मामले में तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिये परिजनो का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों से मोटी रकम ले ली है तभी तो पुलिस ये कह रही है बलात्कार हुए जमाना हो गया।अभी तक कहा थी पुलिस के व्यवहार से साफ झलकता है कही न कही।आरोपियों को पुलिस की सेवाएं प्राप्त हो रही है शायद यही वजह है बलात्कार जैसे संगीन अपराधो को जन्म देने वाले अपराधी बेखौफ होकर घिनौने कृत्यों से बचकर सरकारी तन्त्रो द्वारा महिला सुरक्षा के दावों को खिलखिलाकर ठहाके लगाते हुए नजर आते है
Post a Comment