शिव सेवा समिति लक्ष्मीपुर गांव के गरीबों में बितरण किया राशन
तहसील प्रभारी फरेंदा/ नसीम खान की रिपोर्ट
=========================
लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत एकमा लक्ष्मीपुर बाजार में दर्जनों गरीब परिवार के लोगों को शिव सेवा समिति लक्ष्मीपुर के द्वारा राशन वितरण किया गया। लाक डाउन का पालन करते हुए समिति सदस्यों ने जनसामान्य से सामाजिक दूरी बनाए रखें थे।
लक्ष्मीपुर एकमा बाजार में सोमवार को दिन में गांव के 26 परिवार को प्राचीन शिव मंदिर में जनसामान्य से सामाजिक दूरी बनाए रखने की जानकारी देते हुए चावल, सब्जी ,नमक,तेल आंटा मशाला व दाल आदि का राशन शिवसेवा समिति ने दिया।लाक डाउन का पालन करते हुए समिति ने 4 लोगों का समूह बनाकर वितरण किया।
इस दौरान संस्था के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश मिश्र,उपाध्यक्ष विजय मद्धेशिया, प्रबंधक राकेश पांडेय,उपप्रबंधक वीरेंद्र अग्रहरि,कोषाध्यक्ष रामजी मद्धेशिया, कार्यक्रम नियंत्रक संतोष अग्रहरी, शंकर मद्धेशिया,राकेश जायसवाल, सूरजशुक्ल,सचिन्द्र मद्धेशिया,मनोज भारती सहित प्रमुख पदाधिकारी चार चार के समूह में उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम निरन्तर चलता रहेगा,जिसमें समाज से सहयोग की अपेक्षा भी की गई।
Post a Comment